वीर शहीदों की कुर्बानी गीत आरएसएस। संघ गीत। गणगीत rss | best gangeet rss

वीर शहीदों की कुर्बानी

गीत आरएसएस

 

वीर शहीदों की कुर्वानी व्यर्थ न जाने देंगे हम।

अपनी इस पावन धरती पर आंच न आने देंगे हम।

आंच न आने देंगे हम। ।

दुनिया भर से प्यारा लगता हमको प्यारा देश हमारा।

इसकी रक्षा करेंगे हम सब , यही हमारा है अब नारा। ।

यही हमारा है नारा , वीर शहीदों की कुर्वानी …………

हिन्दू साम्राज्य दिवस और शिवजी का पत्र जयचंद के नाम 

 

हमे नहीं डर तूफानों का रुकना नहीं जानते हम।

हमने बस बढ़ना सीखा है , बढ़ते रहते कदम – कदम। ।

बढ़ते रहते कदम – कदम ,वीर शहीदों की कुर्वानी …………

दुखियों का दुःख मिटा सके तो गीत ख़ुशी के गाएंगे।

हमको है विश्वास किसी दिन अपनी मंजिल पाएंगे।

अपनी मंजिल पाएंगे ,कदम ,वीर शहीदों की कुर्वानी …………

गणगीत जीवन में कुछ करना है तो मन को मारे मत बैठो 

 

भगतसिंघ सुखदेव राजगुरु तीनो ही बलिदान हुए।

देश की खातिर मर मिटे वे , अमर शहीद जवान हुए। ।

अमर शहीद जवान हुए , कदम ,वीर शहीदों की कुर्वानी …………

शाखा के खेल व्यायाम और मनोरंजक के साथ 

यह भी पढ़े संघ गीत माला 

विद्या ददाति विनयम

कलयुग में शक्ति का एक मात्र साधन संघ है। अर्थात जो लोग एकजुट होकर संघ रूप में रहते हैं , संगठित रहते हैं उनमें ही शक्ति है।

साथियों संघ के गीत का यह माला तैयार किया गया है , जो संघ के कार्यक्रम में एकल गीत गण गीत के रूप में गाया जाता है। समय पर आपको इस माला के जरिए गीत शीघ्र अतिशीघ्र मिल जाए ऐसा हमारा प्रयास है। आप की सुविधा को ध्यान में रखकर हमने इसका मोबाइल ऐप भी तैयार किया है जिस पर आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

आपसे अनुरोध है कि अपने विचार कमेंट बॉक्स में सम्प्रेषित करें। 

फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से अपने सुभेक्षु तक भेजें। 

अपना फेसबुक लाइक तथा यूट्यूब पर सब्स्क्राइब करना न भूलें। 

facebook  page

Leave a Comment