Independence day quotes wishes status 2018 in hindi and english

Hello friends, today we are going to write independence day quotes in hindi and english both language. Firstly we will tell you about independence day in hindi , and then we will give quotes in hindi. After that you will get Independence day quotes in english.

स्वतंत्रता दो शब्दों के मेल से बना है – स्व + तंत्र =स्वतंत्र। स्व – अपना , तंत्र – राज्य।

वह देश जहाँ अपना तंत्र हो अपनी सत्ता हो , अपना अधिकार हो। भारत को अंग्रेजो से 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली। इस आजादी के लिए भारत माँ के वीर सपूतों ने अपना बलिदान हँसते – हँसते दे दिया। इन सपूतो ने माँ की आजादी के लिए बलिवेदी पर अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।

आज का आधुनिक भारत उन वीर सपूतों का ऋणी है। उनके बलिदान है हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। अपना अधिकार जता पा रहे है। गुलामी में अधिकार नाम का कोई शब्द नहीं होता।

आजादी लड़ के मिलनेवाली एक जीवन शैली है , आजादी के बगैर मानवता की परिकल्पना करना सामाजिक पिछड़ेपन की ओर इंगित करता है। आजादी शब्द सुनने मात्र से ही जीवन के अंदर एक ऊर्जा और स्वछंदता का संचार होता है। जो हमें इसे पाने और तब तक बरकरार रखने के लिए निरंतर प्रेरित करता है। आजादी जीवन के उस मिठास को अंतर्मन से बाहर की ओर दर्शाता है जिसे हम महसूस करके आत्मीय संतुष्टि प्राप्त करते हैं।

Independence day quotes
Independence day quotes

Independence day quotes 2018 wishes in hindi

Below are some best Independence day quotes in hindi for 2018. So wish your loved ones with one of these best indepndence day quotes and wishes.

देश है हम वीरों का , हर वीर यहाँ का वासी है
वतन है हमारा , हम यहां के पुरातन निवासी है। ।
अखंड है मेरा देश , हम सब भारतवासी है।
हस्तिओं की बात न करना ,चूमी वीरों ने फांसी है। ।

सर है अपना ऊँचा , कभी नहीं झुकायेंगे
देश है महान अपना , हर जन्म अपनाएंगे। ।
इसकी शान की खातिर लहू अपना बहाएंगे।
दुश्मन आँख उठाये तो उसको मार भगाएंगे। ।

15 अगस्त है प्यारा अपना , हमने आजादी पाई है।
इस आजादी की कीमत ,हम सबने चुकाई है।
मिलती यूँ आजादी नहीं ऐसे वीरता की यहाँ बढ़ाइई है।
चंद्रशेखर भगत सिंह जैसों ने नाकों चने चबवाई है।

हम सब प्यारे बच्चे मिलकर वीरों को याद करें
उन वीरों ने प्राण त्याग दिए उनका सम्मान करें
माँ से पहले मातृभूमि इसका गौरवगान करें।
तिरंगे में है शांति संदेश जन -जन में संचार करें। ।

भारत माता तेरा आँचल , हरा भरा धानी धानी।
मीठा मीठा चम चम करता तेरी नदियों का पानी।
हम है तेरे छोटे से सैनिक अर्पण तुझे यह जवानी।
वे भी वीर सपूत जवान थे कहलाते जो बलिदानी। ।

मन मस्त फकीरी धारी है ,अर्पण ये जवानी सारी है।
अगर देश के काम न आये तो बदनामी भारी है। ।
बच्चा बच्चा वीर बने यही भविष्य के सैनानी है।
निज गौरव में निज वैभव में थोड़ी कीमत चुकानी है। ।

मेरी आने है तिरंगा
मेरी शान है तिरंगा
सम्मान है तिरंगा
स्वाभिमान है तिरंगा

कर रहा आगाज जिसका अंजाम कल आएगा ।
मेरे रक्त का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा
मै रहूँ या ना रहूँ मेरे बाद विरों सैलाब आएगा।।

जो भरा नहीं है भावों से बहती जिसमें रसधार नहीं

वह हृदय नहीं पत्थर है जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं।।

हम बच्चों को न तन चाहिए न मन चाहिए
जब तक जिंदा रहे इस मातृभूमि के लिए रहे
और जब मरे तो एक तिरंगा कफ़न चाहिए।।

है जहां पूजा वतन की वहां मैं ईमान रखता हूं
वतन के खातिर हाथों पर अपनी जान रखता हूं
क्यों दिखाते हो पाकिस्तान का नक्शा मुझे
मैं सच्चा वीर अखंड भारत का अभिमान रखता हूं।।

यह बात फिजाओं में घुलवा लो
रोशनी होगी चरागों को बुझा लो
लहू से जिसे सीचा है वीरों ने
तिरंगे को दिल में बसा के रख लो

जिस प्रकार पानी की एक बूंद समुंदर में मिलकर अपनी पहचान खो देता है , उसी प्रकार इंसान जिस सोसाइटी में रहता है।  उसमें रहते हुए अपनी पहचान कभी नहीं खोता। इंसान की जिंदगी स्वतंत्र है , वह केवल अपने समाज के विकास के लिए पैदा नहीं हुआ बल्कि खुद का विकास करने के लिए पैदा हुआ है।  डॉक्टर भीमराव अंबेडकर

अपने देश की आजादी के लिए मर मिटना हमारे खून में ही लिखा होता है। हमने बहुत से महान लोगों के बलिदान देकर इस आजादी को हासिल किया है , और हमें अपनी ताकत के बल पर ही इस आजादी को कायम रखना है।  सुभाष चंद्र बोस

किसी भी कीमत पर स्वतंत्रता का मोल नहीं किया जा सकता। वह जीवन है भला जीने के लिए कोई क्या मोल चुकाएगा –  महात्मा गांधी

” अरुण यह मधुमय देश हमारा , जहां पहुंच अनजान क्षितिज को मिलता एक सहारा।” जयशंकर प्रसाद

एक बार जो आए वतन में , वह छोड़ पाए ना

रम जाता है समरसता में ऐसे फिर कोई निकल पाए ना

दिल कि हमारी विशालता कोई कोई जाँच पाए ना

हिंदुस्तान है यह अपना कोई आंख उठा पाए ना। ।

न मस्जिद को जानते हैं , न चर्च को जानते हैं।

जो भूखे पेट होते हैं वह सिर्फ शिवालय को जानते हैं।

मेरा यही अंदाज जमाने को खलता है ,

लोग कहते हैं मेरा चिराग हवा के खिलाफ जलता है।

मैं हूं शांतिप्रिय स्वयंसेवक , मेरे शहर में दंगा क्यों होता है

हरे और नीले में मत बांटो , हर छत पर एक तिरंगा और एक भगवा रहने दो।

मैं भारत का एक छोटा सा नागरिक सबका सम्मान करता हूं

यहां की मिट्टी है चंदन सी इसी का में गुणगान करता हूं।

चिंता नहीं मुझे धन दौलत और मोक्ष की , तिरंगा हो सम्मान मेरा बस यही आस रखता हूं। ।

 

Independence day quotes 2018 wishes in english

So after independence day quotes in hindi we are writing independence day quotes in english. We have a good collection of quotes for independence day 2018.

Dil se niklegi na markar
bhi watan ki ulfat
Meri mitti se bhi
Khushboo-e-watan aaegi.
Sardar Bhagat Singh

If yet your blood does not rage, then it is water that flows in your veins.
For what is the flush of youth,
if it is not of service to the motherland.
Chandra Shekhar Azad

Mother, I bow to thee! Rich with thy hurrying streams,
Bright with orchard gleams,
Cool with thy winds of delight,
Green fields waving,
Mother of might, Mother free.
Glory of moonlight dreams,
Over thy branches and lordly streams,
Clad in thy blossoming trees, Mother, giver of ease,
Laughing low and sweet! Mother I kiss thy feet,
Speaker sweet and low
! Mother, to thee I bow.
Bankim Chandra Chaterjee

One individual may die for an ideas,
but that idea will,
after his death,
incarnate itself in a thousand lives.
-Netaji Subhash Chandra Bose

Let every nation know, whether it wishes us well or ill, that we shall pay any price, bear any burden, meet any hardship, support any friend, oppose any foe to assure the survival and the success of liberty.

Enjoy the peace your valor won. Let independence be our boast, Ever mindful what it cost; Ever grateful for the prize, Let its altar reach the skies!

It does not take a majority to prevail, but rather an irate, tireless minority, keen on setting brushfires of freedom in the minds of men.

IF THERE IS ONE PLACE ON THE FACE OF EARTH WHERE ALL THE DREAMS OF LIVING MEN HAVE FOUND A HOME FROM THE VERY EARLIEST DAYS WHEN MAN BEGAN THE DREAM OF EXISTENCE, IT IS INDIA.

 

FREEDOM DOES NOT COME SO EASILY. WE ARE INDEBTED TO OUR NATIONAL HEROES WHO MADE THIS COUNTRY WHAT IT IS TODAY. AS PATRIOTIC CITIZENS, LET’S PUT EXTRA EFFORT TO PERFORM OUR OWN CIVIC RIGHTS AND RESPONSIBILITIES. OUR DIVERSITIES SHOULD NOT BE SEEN AS A WEAKNESS BUT AS OUR STRENGTH. IT IS ONLY BY WORKING TOGETHER THAT WE CAN BUILD A RESILIENCE NATION.

 

ON THIS 15 AUGUST, MAY YOU ENJOY THE FREEDOM NOT ONLY THE ONE ENSHRINED IN OUR CONSTITUTION; BUT MAY YOU BE BLESSED WITH THE FREEDOM OF MIND, THOUGHT AND SPIRIT! HAPPY INDEPENDENCE DAY!

 

ON THIS INDEPENDENCE DAY, HERE’S WISHING FOR A NEW AND A BETTER TOMORROW.

 

Read more

balasahab devras quotes in hindi

स्वामी विवेकानंद।अमृत वचन। amrit vachan quotes in hindi

अमृत वचन। RSS AMRIT VACHAN | Various hindi quotes

amrit vachan | अमृत वचन rss best quotes in hindi

Rashtriya gaan ka arth in hindi

Here we are ending our post ( independence day quotes in hindi and english ) If you like this post then share it with various social platforms. If you like to tell us something then do comment.

You can follow us on various social media

facebook  page

 

 

Leave a Comment